Spread the love


गदरपुर। किसान सहकारी चीनी मिल के वीआरएस प्राप्त कर्मचारियों द्वारा एरियर भुगतान की मांग की जा रही है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा के नेतृत्व में वीआरएस कर्मचारी गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से उनके आवास देहरादून में मिले। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें वीआरएस के करीब 7 वर्ष हो चुके है और माननीय हाईकोर्ट न्यायालय द्वारा तीन माह पूर्व कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय भी दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी उन्हें शासन से ऐरियर का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। इस संबंध में गन्ना मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वसन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा। इस मौके पर परमजीत सिंह,मथुरेश बाजपेयी,आत्मजीत सिंह, राजकुमार अरोड़ा,कपिल शर्मा शामिल थे।

You cannot copy content of this page