Spread the love


बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदबाद के संयुक्त तत्वाधान में देवभूमि उद्यमिता योजना कार्यक्रम का आज समापन किया गया। 30 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राएँ पंजीकृत थे। बारह दिवसीय इस कार्यक्रम में डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. अतुल उप्रेती, प्रो. केके पांडेय, हितेंद्र शर्मा, डॉ. मनप्रीत सिंह, शोधछात्र सुभाष और वरिष्ठ परियोजना अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने व्याखान दिए गए, जिनके द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता का अर्थ, महत्व, उद्यमी के गुण, नवाचार, स्टार्टअप, व्यवसाय के प्रकार, सॉफ्ट स्किल, व्यवसाय के अवसर, आत्म मूल्यांकन, विभिन्न एजेंसियों की भूमिका, उत्पादन योजना, परियोजना की लागत, बही खाता, ई कॉमर्स, सरकारी योजनाएँ, इन्वेटरी मैनेजमेंट और मार्केटिंग मिक्स के विषय में बताया गया। समापन समारोह के अवसर पर प्रो. केके पांडेय
ने कहा कि समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है। इसमें देवभूमि उद्यमिता योजना की बड़ी भूमिका निभा रही है अतः अब बहुत जरूरी है कि इसके माध्यम से छात्र-छात्राएँ अपने अंदर स्किल्स पैदा करें ताकि समाज के किसी भी क्षेत्र में जाकर कामयाबी हासिल कर सकें। वाणिज्य विभाग के डॉ. अतीश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. खेमकरण सोमन, डॉ. योगेश पांडेय, डॉ. संजय कुमार बिष्ट, डॉ. कैलाश, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट, सचिव आदर्श कुमार, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार, निखिल, सूरज सैनी, डैनिश, अभिषेक, सताक्षी शर्मा, पायल बिष्ट, तन्नू, उजमा खान, दिव्या, अंशिका गुप्ता और राहुल सिसौदिया आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page