रुद्रपुर, उत्तराखंड – 10 अप्रैल, 2024: आज, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) क्लब के छात्रों ने रुद्रपुर के उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (SIDCUL) क्षेत्र में स्थित बिसलेरी प्लांट के लिए एक शैक्षिक भ्रमण किया। 10 अप्रैल, 2024 को आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को पेय उद्योग के भीतर मानकों के अनुपालन के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करना था।BIS के संसाधन व्यक्ति श्री दीपक कुमार पांडे और संकाय सदस्यों के नेतृत्व में, छात्रों ने बिसलेरी में उत्पादन, गुणवत्ता आश्वासन और पैकेजिंग प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के कड़े पालन को देखा। इंटरैक्टिव सत्रों और निर्देशित पर्यटन के माध्यम से, उन्होंने उपभोक्ता सुरक्षा और उत्पाद उत्कृष्टता सुनिश्चित करने में गुणवत्ता नियंत्रण और मानकों के कार्यान्वयन के महत्व की गहरी समझ हासिल की।इस यात्रा ने छात्रों के बीच मानकों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने, गुणवत्ता चेतना और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए BIS क्लब की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।बार-बार इस तरह के एक्सपोजर विजिट आयोजित करने के लिए हमारे माननीय चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी का हार्दिक आभार।