Spread the love

रुद्रपर आईडिया कॉलोनी निवासी लालपुर, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर के निवासी बलविंदर सिंह संधू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि। वर्ष 2019 में प्रार्थी के मित्र फरीद सिंह ने प्रार्थी की मुलाकात खेड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति से करवाई और कहा कि इनका खेड़ा में मेडिकल है। धीरे-2 प्रार्थी से  उक्त व्यक्ति अच्छे सम्बन्ध बना लिए जून 2020 में इसके द्वारा अपने मेडिकल के काम बढ़ाने की बात कहकर प्रार्थी से5,00,000/- रूपये उधार की मांग की तथा 6 माह बाद वापिस करने का वायदा किया इसकी बातों में आकर इस पर विश्वास करके प्रार्थी द्वपारा अपने घर पर उक्त व्यक्ति को5,00,000/- रू० फरीद सिंह की मौजूदगी में उधार दे दिये जब 6 माह बीत गये तो इसके द्वारा पैसे वापस नहीं दिये तो काफी तकादा किया तो इसके द्वारा थोडा-2 करकेप्रार्थी के खाते में लगभग 1,00,000/- रू० ट्रांसफर कर दिये और बाकी पैसे बाद में देने कीबात कही, इसी दौरान इसके और उसकी पत्नी नशीली दवाइयां बेचने के आरोप मेंजेल चले गये इसके बाद जब प्रार्थी ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह क्रिमिनल फैमली का आदमी है और मूल रूप से बरेली जिले का रहने वाला है और इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है तथा इसका भाई भी किसी व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल मेंबन्द है तब प्रार्थी को एहसास हो गया कि किशन गंगवार द्वारा प्रार्थी से पैसे ठग लिए हैं जेलसे आने के बाद प्रार्थी कई बार इसकी तलाश की किन्तु नहीं मिला और यह फरार हो गया माह जनवरी 2024 प्रार्थी को जानकारी हुई कि वह वापिस अपने घर पर आ गया है। तब प्रार्थी ने अपने पैसों की मांग की तो वह टाल-मटोल करने लगा। दिनांक 31.032024 को यह अपने दो साथियों के साथ प्रार्थी के घर घुस गया और प्रार्थी से गाली गलौजकरने लगा । उस समय यहां पर फरीद सिंह भी मौजूद था तथा कहने लगा तुम मुझे जानते नहीं होग कौन हूँ, तुम्हारे पास क्या सबूतरू० दो नहीं तो जान से हाथ धो
अभी हाल में ही हत्या के जुर्म में छूट कर आया है। अगर तुमने पैसे नहीं दिये तो अगला नम्बर तुम्हारा है कॉलोनी के लोगों के आने पर यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए
भाग गये।कि मैंने तुमसे पैसे लिए। अब तुम मुझे उल्टा 50,000/-दोगे और कहने लगा तुम मेरे भाई को नहीं जानते हो महोदय उक्त आरोपी ओर  उसका भाई आपराधिक प्रवृति के लोग हैं और इसपर कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं और कभी भी प्रार्थी के साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर
सकते हैं तथा हत्या का भय दिखाकर फिरौती की मांग कर रहे हैं। आप संधू ने पूरे मामले में पुलिस से तेरी शॉप कर न्याय की मांग की है और उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के मध्य अपनी बात को रखा गया।

You cannot copy content of this page