गदरपुर । नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट ने विधानसभा गदरपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार नारे को साकार करने का आहवान किया ।रविवार को थाने के पास स्थित पार्किंग स्थल पर आयोजित जनसभा में अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जन-जन तक पहुंच करते हुए भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करें । इस मौके पर विधायक अरविंद पांडे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,राकेश भुडडी,नरेश हुड़िया,सुरेश खुराना,राजेश गुंबर,अनिल जेटली,लवली हुड़िया,अंजू भुड्डी,ज्योति अरोड़ा,मुस्कान चावला,तनीषा चावला,कुलवीरी चौधरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।








