Spread the love


प्रथम रहे बच्चों को किया गया सम्मानित
गदरपुर । गूलरभोज रोड स्थित नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस एस पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वी तक के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण समारोह धूम धाम से मनाया गया ।
कक्षा नर्सरी -अबू तल्हा, कक्षा एल के जी – मनन चंद, कक्षा यू के जी – हम्माद खान,कक्षा एक – दिविशा अरोरा,कक्षा दो -शिवन्या एव शिवांशी यादव,कक्षा तीन-वंशिका एव लावन्या भाटिया,कक्षा चार-खुशी एवं स्मृति सचान,कक्षा पांच – मीनाक्षी गोस्वामी एव शुभ,कक्षा छह – मुस्कान पुनियानी एव दिव्या,कक्षा सात – कृतिका आर्या एव तन्वी,कक्षा आठ – दृष्टि पाल एव नवनीत सिंह विदूरी। विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह ने बच्चों को विद्यालय में उच्चस्तरीय शिक्षा एवं सुविधा देने के वादे के साथ सभी बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य स.परविंदर सिंह ने विद्यालय पहुंचे सभी अभिभावकों का अभिनन्दन किया और प्रथम दस बच्चों को अपने हाथ से अवार्ड देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद देते हुए सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और भविष्य में अपने माता पिता एव विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर राजेश अरोरा,दानिश,धानी चन्द,आसिफ,मनोज कुमार आर्य, प्रवेश कुमार,आशीष कुमार,प्रदीप भाटिया,मंगत राम,प्रदीप सचान, भुवन गिरी,लाल बहादुर,अशोक पुनियानी,राजेश कुमार खेडा, कैलाश चंद्रा,विजय प्रकाश,
घनश्याम आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page