गदरपुर। 28 मार्च को पिरामल फाउंडेशन ओर महिला एवं बाल विकास परियोजना आकांशी ब्लॉक गदरपुर द्वारा तृतीय बैच, सेक्टर गुलरभोज 1,स्थित बलरामनगर आंगनवाड़ी केन्द्र पर सही वज़न ओर लम्बाई एवं ऊंचाई के लिए तथा पोषण ट्रैकर पर सही ढंग से डाटा भरने का प्रक्षिक्षण दिया गया जीएमटी टूल स्टेडिओ मीटर,इंफेंटमिटर,साल्टर स्केल,वज़न मशीन पर सही जानकारी गांधी फ़ेलो निशा द्वारा दी गई प्रक्षिक्षण में 32आंगनवाड़ी वर्कर्स ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर आकांशी ब्लॉक फ़ेलो प्रेरणा रावत,सुपर वायसर राजकुमारी, डाटा ऑपरेटर उपस्थित रहे।







