गदरपुर। मीरी पीरी खालसा एकैडमी रतनपुरा/नबावगंज का कक्षा नसरी से कक्षा 9 व 11 का परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्र/छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गई विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के माॅडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।गुरुवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 एवं 11 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। सफल हुए मेधावी छात्र/छात्राओं को मैडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले छात्र एवं छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें छात्र एवं छात्राओं के चेहरे अपने परीक्षा फल देखकर खिल उठे। इस अवसर पर विज्ञान के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों द्वारा मॉडल एवं प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें अभिभावकों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों की प्रशंसा की गयी। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद सर के प्रमुख सेवादार बाबा अनूप सिंह वीर जी ने बताया कि बच्चों के अंदर प्रतिभा का होना आवश्यक है। हमें इस प्रतिभा को आगे लाने के लिए बच्चों को प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर एकैडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती मनदीप कौर, हरमनजोत सिंह,शहाबुद्दीन, सुखविंदर सिंह,सतनाम कौर, कुलविंदर कौर,बलविंदर कौर, अमरजीत कौर,परमजीत कौर, जसवीर कौर,सुखप्रीत कौर आदि ने सफल एवं मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं।