Spread the love


27 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रतिदिन सायंकाल होगी कथा

गदरपुर। श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम में नौवें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के उपलक्ष्य में नगर में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।
बुधवार को कुरुक्षेत्र से पधारे संत त्यागपुरी जी, संत ध्यानपुरी जी, संत व्यासपुरी जी के मार्गदर्शन में गूलरभोज रोड स्थित श्री पुरानत शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद करीब 61 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली, डीजे की धुन एवं मधुर स्वर लहरियों पर कलश यात्रा गूलरभोज रोड से होते हुए रेड रोज कांवेंट स्कूल के पास स्थित श्री अद्धैत स्वरुप अनंत आश्रम पर पहुंची और यहां पर कलशों को स्थापित किया गया। आश्रम के परम भक्त अशोक बजाज ने बताया कि 27 मार्च से प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा के प्रवचन होंगे, 3 अप्रैल दिन बुधवार को कथा का विश्राम (भोग) प्रातः 10 बजे तथा संतो द्वारा प्रवचन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक परम स्नेही संत बाबा अगमपुरी जी महाराज जी द्वारा किया जाएगा । इसके उपरांत दोपहर 1 बजे लंगर भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर हंसराज ग्रोवर, विजय शर्मा,सोमनाथ बठला,संजीव झाम,हरि सिंह चौहान,राजकुमार
मुंजाल,अजय ग्रोवर,उदय ग्रोवर,शाईना ग्रोवर,मनोज रघुवंशी,राकेश भुड्डी,विशुछाबड़ा,रमाकांत,रविंद्र चावला,
दर्शन ठुकराल,धर्मवीर बजाज, राजेश मिगलानी,अशोक मिगलानी,बिशम्बर लाल,भगवान दास बठला,चंदू कंबोज,ओम प्रकाश बठला,राजेश पाल,राजनठुकराल,गुलशन शर्मा,प्रमोदकुमार,सुशील बजाज,नीरज गण्डा,चन्नू,सागर,बब्बू,अनिल दुआ,स्वीटी चावला,बीना रानी, सीमा रानी,पारुल चावला,राखी, सुनीता,सरिता,ममता,सीमा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

You cannot copy content of this page