Spread the love


गदरपुर ।एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं पोषण अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर डॉक्टर मनोज शर्मा के आदेशनुसार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना के निर्देशन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम द्वारा विशिष्ट समर्पितT3 कैंप- टेस्ट ट्रीट एंड टॉकअप्रोच के साथ ग्राम सभा बुक्सौरा में किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के प्रभारी डॉ विकास सचान द्वारा बताया गया कि एनीमिया (रक्ताल्पता-खून की कमी) को दूर करने हेतु यह एक समर्पित कैंप है जिसमे T3 अर्थात टेस्ट(डिजिटल हिमोग्लोबीनोमीटर द्वारा) ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना) इस अभियान का हिस्सा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सक डॉ, रेखा रानी द्वारा किशोर-किशोरियों,महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा की गई एवं एनीमिया को दूर करने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई।श्रीमती राधा मिग्लानी आरकेएसके काउंसलर द्वारा एनीमिया से बचने हेतु अपने भोजन में प्रयोग किए जाने वाले फल,साग -सब्जी आदि के बारे में जानकारी देते हुए उनके पोषण मूल्यो के बारे में बताया गया। उपरोक्त कैंप में श्रीमती विमला रानी,सोनिया वैद्य स्टाफ नर्स आरबीएस,श्रीमती भारती साहू आंगनवाड़ी सुपरवाइजर,श्रीमती पूनम,कुसुम,गीता मौर्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,श्रीमती गीता देवी एवं सहायिका द्वारा सहयोग किया गया।कार्यक्रम में श्री रविंद्र सिंह बिष्ट प्रधानाध्यापक,श्री कुलशेखर, सहायक अध्यापक वर्षा,कशिश, अन्नू गुप्ता,पलक पूजा,सिमरन के अलावा किशोरी,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और जन मानस द्वारा सहभागिता की गई। फार्मासिस्ट आतिश कालरा द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कैंप में वर्तमान तक 126 लोगों की एनीमिया की जांच की गई है एनीमिया के लक्षण वालों हेतु आयरन टेबलेट का वितरण किया गया ।

You cannot copy content of this page