Spread the love


गदरपुर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन गदरपुर की नगर इकाई का गठन करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कांग्रेस के नगरअध्यक्ष (कार्यकारी) शैलेंद्र शर्मा द्वारा वार्ड नंबर 5 निवासी लवप्रीत सिंह को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का नगर महामंत्री तथा ग्राम राम जीवनपुर नंबर 1 के करणवीर सिंह को नगर सचिव नियुक्त किया गया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि छात्र शक्ति कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए हमेशा अग्रणीय रहती है, छात्र शक्ति द्वारा समय-समय पर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर आंदोलन किए जाते हैं।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छात्र संगठन कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करेगी उन्होंने दोनों पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविंदर विर्क, पूर्व सभासद संजीव अरोड़ा, राजेश बाबा ,राजकुमार तोमर ,जीतू विर्क, आकाश सिंह, हर्षित सिंह,सयुज कुमार, सूरज सिंह, संदीप सिंह, आयुष दूमड़ा, अमनप्रीत सिंह , अर्जुन दुआ आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page