Spread the love


गदरपुर । वादी अमित पुत्र बांके लाल निवासी वार्ड 04 सकैनिया मोड गदरपुर, द्वारा थाना गदरपुर आकर एक तहरीर बावत दिनांक 13.03.2024 को दोपहर समय 01:30 बजे रेड रोज कन्वेन्ट स्कूल के बाहर से किसी अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटरसाईकल सुपर स्प्लेन्डर जिसका रजि0 नम्बर UK06AR7491 Chasis No. MBLJAR039H9M17947 Engine No. JA05EGH9M18214 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है बावत दाखिल की गयी दाखिल तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में FIR NO 99/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । वाहन चोरी की घटनाओ के अनावरण एवं संबन्धित अभियुक्तो की शीघ् गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18/03/2024 को रात्री मे मुखबिर की सूचना पर चैकिंग करते हुए गदरपुरा तिराहे के पास एक संदिग्ध मोटर साईकिल से आ रहे एक व्यक्ति को रोककर चैक किया गया व नाम पता पूछते हुए इसकी तलाशी ली तो इसने अपना नाम आसिफ उर्फ गटुवा पुत्र जफीर अहमद निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर,
जनपद-उधमसिहनगर बताया उसके द्वारा चलाई जा रही मोटर साइकिल का निरीक्षण करने पर मोटर साइकिल सुपर स्पैलण्डर रंग काला, जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट थी,मोटर साइकिल का चैचिस न0 –MBLJAR039H9M17947 है, पकडे गये व्यक्ति से मोटर साइकिल के बारे मे सख्ती से पूछताछ करने बताया कि यह मोटर साइकिल उसने दिनांक 13/03/2024 को रेड रोड कान्वेन्ट स्कूल गदरपुर के पास से चोरी की थी, मोटर साईकिल को चेसिस नम्बर से चैक करने पर इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06AR-7491 प्रदर्शित हो रहा है जो अमित कुमार पुत्र बाके लाल निवासी वार्ड न0 3 थाना गदरपुर जनपद-उधमसिहनगर नाम पर पंजीकृत है। जिस संबन्ध मे थाना गदरपुर पर एफआईआऱ न0 99/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। पुनः सख्ती से पूछा तो इसने बताया कि मैने इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के रामपुर तथा आसपास के जनपदो से तथा उत्तराखण्ड मे मो0 सा0,स्कूटी चोरी की है जिन्हे उसने कुलवन्त नगर डैम की झाडियो मे छुपा रखा है अभियुक्त की निशान देही पर कुलवन्त नगर की झाडियो से क्रमशः (1)मोटर साइकिल स्पैलण्डर प्लस बिना नम्बर, चैचिस न0-MBLHAR081JHF46712 चैक करने पर पंजीकरण न0-UP22AJ-1244 प्रदर्शित हो रहा है। (2)स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद रजि0 नम्बर UK06AF-8119 चैचिस न0-ME4JF504EF8107611 तथा (3) स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद बिना नम्बर चैचिस न0- ME4JF502AF733436 है चैक करने पर पंजीकरण न0 UP22X-4232 प्रदर्शित हो रहा है । अभियुक्त से मुकदमा FIR NO 99/2024 धारा 379 भादवि से संबन्धित मो0 सा0 तथा 02 स्कूटी तथा एक अऩ्य मोटरसाईकिल बरामद होने पर अभियुक्त को धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराकर दिनांक 18.03.2024 की मध्य रात्री को समय 00.10 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त दिनांक 19.03.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

फ़ॉलो करे khabar padtaal

You cannot copy content of this page