Spread the love

रुद्रपुर नगर निगम के साथी ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज रुद्रपुर के आवास विकास स्टेट पटेल पार्क में लगी सरदार लोह पुरुष वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर ग्रुप द्वारा सफाई इत्यादि करके पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और शपथ भी ली गई इस दौरान नीलम कोहली ब्रांड एंबेसडर नगर निगम द्वारा बताया गया कि उनके ग्रुप द्वारा समस्त पार्कों में लगी प्रतिमाओं की साफ सफाई इत्यादि का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है और सभी पार्कों में लगी प्रतिमाओं को साफ सुथरा कर कर उनको व्यवस्थित रूप से रखने का कार्य उनके ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।नीलम कोहली ब्रांड एंबेसडर साथी ग्रुप नगर निगम रूद्रपुर चन्द्रा नेगी ,रमा बिष्ट ,निधि, कनिका, बेला मंगल सिंह ,राखी बाजपेई आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page