Spread the love

जसपुर -कुंडा थाना पुलिस में तो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर एक व्यक्ति को 5.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है तो एक अन्य मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ स्मैक की तस्करी करने जा रहा है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुराने ढेलापुल से रात्रि में घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने जब उसकी जामा तलाशी ली तो पुलिस ने उसके कब्जे से5.19 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नूर मौहम्मद पुत्र आस मौहमम्द निवासी ग्राम सरवरखेङा जनपद उधम सिंह नगर बताया है। तो वही पुलिस ने 25 लीटर कच्ची अवैध शराब एक सफेद रंग के कट्टे में 75 पव्वे थेलियो में पैक पुलिस ने ले जाते हुए दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पिन्टु सिह पुत्र प्रेम सिह निवासी ग्राम कनकपुर थाना आई.टी.आई. जनपद ऊधमसिहनगर बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौड़,उप निरीक्षक मनोहर चंद,कांस्टेबल मनोज बोरा, कैलाश काला, सुमित कुमार आदि शामिल रहे।

You missed

You cannot copy content of this page