Spread the love

भारतीय मजदूर संघ, जिला उधम सिंह नगर के नेतृत्व में सिडकुल के उधोगों के प्रबंधन द्वारा किए जा रहे श्रमिकों के शोषण के विरुद्ध ब्रिटानिया चौक पर सभा कर सिडकुल, पंतनगर के औधोगिक क्षेत्र में दुपहिया वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया व रुद्रपुर, श्रम विभाग में सक्षम अधिकारी रखने के लिए जिलाधिकारी महोदय, उधम सिंह नगर के उपस्थित नहीं होने के कारण उप जिलाधिकारी श्री मनीष बिष्ट जी के माध्यम से उत्तराखंड श्रम सचिव को ज्ञापन भेजा गया और जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे भारतीय मजदूर संघ के पांच प्रतिनिधियों को उप जिलाधिकारी जी ने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ बैठक कर कहा कि श्रमिक समस्याओं हेतु एक जिला स्तरीय कमेटी बनी हुई है उसकी बैठक कर लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ व अन्य कंपनियों में चल रही श्रमिक समस्याओं हेतु वार्ता करेंगे जिसमें पीड़ित श्रमिक पक्ष के प्रतिनिधि व उक्त कम्पनी के प्रबंधन वर्ग को बुलाया जायेगा। सभा में भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष श्री उमेश जोशी जी द्वारा कहा गया कि जब उत्तराखंड में उधोगों की स्थापना हुई तो इसका एक ही मकसद था कि उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिले जिसके कारण केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने इन्हें कई प्रकार की सब्सिडी दी लेकिन उद्योगपतियों ने उन सब्सिडी से अपना मुनाफा कमाकर सिर्फ अपना फायदा देखा, भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखंड के पूर्व महामंत्री श्री शेखरानन्द पांडेय जी ने कहा कि शासन, प्रशासन सब उधोगपतियों से मिले हुए हैं, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री व उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष श्री गणेश मेहरा जी कहा कि सिडकुल, पंतनगर उत्तराखंड का एक बड़ा औधोगिक क्षेत्र है लेकिन पिछले 5-6 वर्षों से रुद्रपुर, श्रम विभाग में कोई नियमित उप श्रमायुक्त नहीं हैं, एक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी श्रम विभाग में बैठते हैं, उनका सप्ताह में एक दिन के लिए रुद्रपुर, श्रम विभाग निश्चित किया गया है लेकिन वह भी सरकारी तंत्र के कार्यों में व्यस्त होने के कारण रुद्रपुर, श्रम विभाग में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, रुद्रपुर, श्रम विभाग में सक्षम अधिकारी नहीं होने के कारण श्रमिक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है इसलिए रुद्रपुर, श्रम विभाग में एक नियमित उप श्रमायुक्त की नियुक्ति होनी चाहिए, साथ ही यह भी कहा कि रुद्रपुर, श्रम विभाग में एक सक्षम सहायक श्रमायुक्त की भी नियुक्ति की जानी चाहिए जिसे वेतन, बोनस आदि अन्य विवादों पर सुनने का अधिकार प्राप्त हो, भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष श्री पूरन चन्द्र चौबे जी ने कहा कि सिडकुल का प्रबंधन यह सोच रहा है कि मजदूर लाचार है, गरीब है, यह कुछ नहीं कर सकते हैं, शासन, प्रशासन हमारे हाथ में है लेकिन इन पूंजीपतियों को हम बताना चाहते हैं कि जब हम मजदूर अपने आप में आ जायेंगे तो इनका भोजन, पानी भी बन्द कर सकते हैं, सिडकुल-पंतनगर, सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के उधोगों में हो रहे भयानक श्रमिक शोषण के कारण ऐसी स्थिति बन रही है व हो भी सकती है, भारतीय मजदूर संघ जिला उधम सिंह नगर के जिलामंत्री श्री दीपेंद्र भट्ट जी कहा कि यदि लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ व अन्य कंपनियों की समस्याओं का निस्तारण जल्दी नहीं किया गया तो हम पूरा सिडकुल बन्द कर सिडकुल चौक पर चक्काजाम करेंगे, सिडकुल, पंतनगर, सितारगंज उधम सिंह नगर में लुकास टी• वी• एस•, कारोलिया लाईटिंग, हैंकल, इंटरार्क-पंतनगर, इंटरार्क-किच्छा, पारले-पंतनगर, पारले-सितारगंज, नेस्ले, ब्रिटानिया, पी• डी• पी• एल•, डॉल्फिन, एल• जी• बी•, असाल, गुजरात अम्बुजा-सितारगंज, एमकौर-सितारगंज, एस्कॉर्ट-पंतनगर, इंड्यूरेन्स, ऑटोलाईन, रिद्धि-सिद्धि, शिरडी, बजाज मोटर्स, वोल्टास, मंत्री मैटल्स, सेटको-सितारगंज, ऐरा मेटल, आनन्द निशिकवा, महिंद्रा सी• आई• ई• आदि के साथ-साथ अन्य कई कम्पनियों में भी कई प्रकार की श्रमिक समस्याएं चल रही हैं, इस सभा व रैली में भारतीय मजदूर संघ, उत्तराखंड के अध्यक्ष उमेश जोशी, प्रदेश मंत्री गणेश मेहरा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह, पूर्व महामंत्री शेखरानंद पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष पूरन चन्द्र चौबे, पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक अलमियां, भारतीय मजदूर संघ जिला उधम सिंह नगर के जिलामंत्री दीपेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान, सह-संगठन मंत्री बसन्त गोस्वामी, लुकास टी• वी• एस• मजदूर संघ, नेस्ले मजदूर संघ, एडिएंट कर्मकार यूनियन, महिंद्रा कर्मकार यूनियन, पारले मजदूर संघ, ब्रिटानिया श्रमिक संघ, ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन, डेना इंडिया श्रमिक संघ, उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ, रुद्रपुर, उत्तराखंड राज्य सहकारी कर्मचारी संघ, इंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी वर्कर्स यूनियन, हैंकल मजदूर संघ, नेस्ले कर्मचारी संगठन, टेम्पो यूनियन, रुद्रपुर, राष्ट्रीय योगी सेना हिन्दू संगठन, इंटरार्क मजदूर संगठन, श्रमिक संयुक्त मोर्चा, उधम सिंह नगर, इंकलाबी मजदूर केन्द्र, मजदूर सहयोग केन्द्र, राने मद्रास इम्प्लाइज यूनियन आदि अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सैकड़ों मजदूर साथियों ने भागीदारी करी।इस दौरान गणेश मेहरा,दीपेंद्र भट्ट जिलाध्य ,जिलामंत्री भारतीय मजदूर संघ उधम सिंह नगर

You cannot copy content of this page