गदरपुर । श्री ओम बापू मंदिर कल्याण नगर गदरपुर में 37वें महायज्ञ एवं संत सम्मेलन एवं बापू कल्याण दास जी की पुण्य स्मृति में श्री बापू ज्वाला सिंह जी के आशीर्वाद,महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन सुभाष बापू जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ५६ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। संत कल्याण दास सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सोबन सिंह जीना ब्लड बैंक बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के चिकित्सकों की टीम द्वारा रक्तदान संपन्न कराया गया । इस दौरान डॉक्टर प्रतीक गौतम, डॉक्टर पूजा चौधरी ,नर्सिंग ऑफिसर एम लॉरेंस, काउंसलर सरिता रावत, टेक्नीशियन दिलीप विष्ट, धर्मेंद्र सिंह ,उमेश ,बिशन रौतेला के अलावा संत कल्याण दास सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर गुंबर,उपाध्यक्ष अशोक बांगा, महासचिव सतीश बत्रा, कोषाध्यक्ष कृष्णा अनेजा के अलावा गुलशन मुरादिया,राकेश भुड्डी ,विजय सुखीजा, केवल नारंग,पंडित मनोज कुमार , हेल्प टू अदर्स सोसायटी के संयोजक संदीप चावला,संजीव झाम,नमन अरोड़ा, अंकित कुमार,शैंकी दुआ,सतीश अनेजा,बलदेव छाबड़ा, बलदेव अनेजा, महेंद्र पाल,ओम प्रकाश दूमड़ा, अजय छाबड़ा, अंकुश अनेजा, बब्बू अनेजा,सुरेंद्र छाबड़ा,कमलेश गुंबर,सुनीता बांगा,बीना छाबड़ा, नीरू छाबड़ा,अनन्या, प्रीति मदान, आशिता गुंबर, दीक्षा के अलावा तमाम समाजसेवी मौजूद रहे।









