रुद्रपुर । विधायक शिव अरोरा ने भदईपुरा क्षेत्र में विधायकविधि से स्वीकृत अंकित थापा के घर से बाबूराम के घर को जोड़ने वाले 120 मीटर सीसी रोड का का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा का भदईपुरा क्षेत्र में पहुँचने पर स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा क्षेत्र के विकास के लिये आपका विधायक सदैव प्रतिबंध हैं और हम प्राथमिकता के आधार पर लगातार रुद्रपुर क्षेत्र में विकास कार्यो को तेज गति से करने का कार्य कर रहे हैं साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से भदईपुरा क्षेत्र के लोगो का विधानसभा चुनाव में भरपूर आशीर्वाद मिला था और जनता की उमीदो पर खरा उतरने के लिये लगातार हर सम्भव प्रयास रुद्रपुर हित मे कर रहे हैं, विधायक ने कहा विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जायेगी और समग्र क्षेत्र के विकास को पूरी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा, प्रदेश की धामी सरकार के मार्गदर्शन में हम रुद्रपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में राजेश यादव, आशीष यादव, लल्ला यादव, सुमित यादव, प्रदीप थापा, रमेश रस्तोगी, हरस्वरूप,राजू रस्तोगी , प्रेमस्वरूप, अशोक रस्तौगी, संजय दास, अजय पाल, बाबू रस्तोगी व अन्य लोग मौजूद रहे।







