Spread the love


ब्रांच गढ़ी नेगी संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
जसपुर -गढ़ी नेगी 3 फरवरी 2024 मानव मात्र के कल्याणार्थ हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन के द्वारा ब्रांच गढ़ी नेगी में संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिशन के लगभग 63 भक्तों द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु एल डी भट्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल काशीपुर की ब्लड बैंक की टीम डॉक्टर सतीश ठाकुर के साथ वहां उपस्थित हुई।
इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय नैनीताल जोनल इंचार्ज श्री जसविंदर सिंह जी की देखरेख में छोटी बच्ची के कर कमलों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखी विजय सुधा, राज कपूर,राजेंद्र अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, जसवीर सिंह छावड़ा, जगन्नाथ, विकी, मनोज सचदेवा, दीवान सिंह राणा भी उपस्थित रहे। जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहुमूल्य योगदान हेतु भूरि भूरि प्रशंसा करी। इस अवसर पर डा सतीश ठाकुर ने निरंकारी भक्तों के द्वारा समय-समय पर किए गए जनकल्याण के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। और उन्होंने कहा कि मिशन के द्वारा इस महादान में निरंतर योगदान दिया जाता रहता है।
इसके अतिरिक्त मुखी विजय सुधा जी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, रक्त दाताओं, जोनल इंचार्ज एवं राज कपूर निरंकारी, सुरेंद्र सिंह,राजेंद्र अरोड़ा तथा डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया। ज्ञात रहे कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है । मिशन के द्वारा अभी तक 7810 रक्तदान शिविर के आयोजन में 12,87618 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है!आज बारिश होने के बावजूद सेवा दारों के द्वारा सुंदर व्यवस्थाएं की गई। सभी भाई बहनों के अंदर रक्तदान करने का एक जज्बा और उत्साह देखने को मिला और साथ ही एक सत्संग का भी आयोजन किया गया। सत्संग का कार्यक्रम भी प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हो गया। जिसकी अध्यक्षता श्री जसविंदर सिंह जी द्वारा की गई। तथा रक्तदान एक महादान है सतगुरु के आशीर्वाद से इस बात पर जोर दिया गया। मंच संचालन भाई साहब सुनील जी द्वारा किया गया।और रक्तदान का शिविर भी लगभग 10:30 बजे प्रारंभ कर दिया गया। रक्त देने वाले भाई बहनों का उत्साह देखने से ही प्रतीत हो रहा था। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के द्वारा दी गई सिखलाइयों के अनुसार भक्तों ने बढ़ चढ़कर गुरु का यश गाते हुए रक्तदान में भाग लिया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश कि सारी मानवता में आपस में प्यार हो, एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावनाएं हो।समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को ऐसा जीवन जीने की प्रेरणा दी गई! आसपास से भी श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर रक्तदान किया।
सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज भी कहा करते थे, रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहींसंत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ कई समाज कल्याण सेवा में भी शामिल है। मुख्यतः रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता आदि सेवाएं सम्मिलित हैं जिससे समाज का समुचित विकास हो सके। इस अवसर पर विजय मक्कड, पुजारा,बहन गीता बघेल भी उपस्थित रहे।यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।

You cannot copy content of this page