लुकास टी वी एस मजदूर संघ पंतनगर को तीन माह संघर्ष करते हो गये लेकिन न तो श्रमविभाग वार्ता कराने में सक्षम नजर आ रहे हैं और न ही जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों की मांगों पर विचार किया जा रहा है।शासन प्रशासन को आगाह किया जाता है श्रमिकों ने संघर्ष का रास्ता पकड़ लिया समाधान न होने तक संघर्ष जारी रहेगा, शीघ्र कम्पनी प्रबन्धन की तानाशाही पर अंकुश नहीं लगाया तो स्थित खराब होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी प्रबन्धन की होगी।समर्थन में दीपेन्द्र भट्ट जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ, संजीव कुमार नेशले इण्डिया, सोनू शर्मा डेना इंडिया श्रमिक संघ द्वारा तन,मन,धन से सहयोग करने का दिया आश्वासन। संगठन की ओर से सभी सहयोगियों का तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं।