Spread the love


गदरपुर । उत्तराखण्ड के देवभूमि स्वरूप को योजना बध्द तरीके से बदलने की आहट की भनक लगने पर एकम सनातन भारत एल कार्यकर्ता रोषित हो गये तथा मुख्य मार्ग पर नारेवाजी कर प्रदर्शन करते हुए सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। कई माह से यह समाचार मिल रहा है कि उत्तराखण्ड के नगरों में जनसांख्यिकी का अनुपान बदलने की कवायद चल रही है जिसके कारण पदेश में कानून व्यवस्था भी कहीं न कहीं प्रभावित हो रही थी।इसी मुद्दे को संज्ञान मैं लेते हुए एकम सनातन भारत दल कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े तथा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर सरकार से इन घटनाओ को उच्चस्तरीय जांच की मांग की। एकम सनातन भारत दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आर के महाजन ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों यथा देहरादून,हरिद्वार,उधम सिंह नगर, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ में अवैध रूप से प्रदेश से बाहर के लोग बड़ी संख्या में आकर बस रहे है, जिससे प्रदेश का देवभूमि का स्वरूप तेजी से बदल रहा है।डा, महाजन ने सरकार से तीन मांग की है । 1- जनसांख्यिकी बदलाव की अविलंब उच्चस्तरीय जांच,
2.अवैध घुसपैठियो को प्रदेश से बाहर किया जाना । 3.दोषी अधिकारियों की संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी सजा दिया जाना।,एवं 4 भविष्य में इन घटनाओं की पुनरावृति न हो का प्रावधान किया जाना । शामिल हैं । डा.महाजन ने कहा कि कार्यवाही न होने व पूरे प्रदेश में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर डा.आरके महाजन,शंकर शर्मा, हरचरण सिंह,गोपाल कश्यप,राजकुमार नैय्यर,अमित ढींगड़ा,संदीप सिंह,नेमपाल दिवाकर,अभय दिवाकर,मुकेश फौगाट,पंडित सुमित शर्मा,अंकुर कुमार,सागर,कुंवर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page