जसपुर – पुलिस महकमे के दबँग, व निष्पक्ष प्रकार से बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए दरोगा जावेद मलिक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नकद धनराशि देकर सम्मनित किया है.. जावेद मलिक पुलिस महकमे के अधिकाश दरोगाओ के लिए एक उदाहरण है की जनता जो पीड़ित पुलिस के पास फरियाद लेकर आते है उन्हें धर्य से समस्या सुनकर समाधान करना चाहिए।