विधायक बोले क्षेत्र में हो रहे है तेज गति से विकास कार्य
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने ताबातोड़ विकास कार्यो का शिलान्यास क्रम जारी रखते हुए राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत गदरपुर- मटकोटा मार्ग से मुकरन्दपुर डेरे को जाने वाले 1. 7 किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग रोड का विधायक शिव अरोरा द्वारा फीता काटकर कर शुभारंभ किया गया, ग्रामीण क्षेत्र में मुकरन्दपुर से गदरपुर को जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग क्षेत्र की बहुत बडी आबादी करती है वही विधायक शिव अरोरा लगातार रुद्रपुर विधानसभा में महज़ एक सप्ताह के भीतर 12 किलोमीटर से अधिक की रोडो का शिलान्यास कर चुके हैं जो दर्शाता है की रुद्रपुर विधानसभा में काफी तेज गति से विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में काफी संतोष है कि उनके इलाको में ऐसे रोड जिनको लंबे अरसे से निर्माण नही हुए थे , आज उन क्षेत्र के लोगो के चहरे पर मुस्कान है कि उनका विधायक चारो ओर शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हो लगातार विकास कर रहा हैवही विधायक शिव अरोरा ने कहा कि निश्चित रूप प्रदेश में भाजपा की सरकार है जो विकास करने के लिये जानी जाती है ,जिसका परिणाम है कि रुद्रपुर क्षेत्र में चारो ओर तेज गति से कार्य हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय कई बड़ी योजना रुद्रपुर क्षेत्र में आने वाली है,क्षेत्र विकास उनकी पहली प्राथमिकता है जिकसे लिये निरन्तर लगे हुए हैं।।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, सुदर्शन विश्वास, प्रीत ग्रोवर, सुभाष बेहड़, जसवीर बठला, करनायल सिंह, साहब सिंह, मंडी चेयरमैन सुभाष गुम्बर, जोगा सिंह, लक्खा सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।