Spread the love


गदरपुर। मन्दिर श्री ओ३म् बापू जी महाराज, कल्याण नगर गदरपुर धाम में ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर संत श्री सुभाष बापू जी महाराज जी के शुभ आशीर्वाद से गद्दीनशीन पूज्यनीय गुरु मां मिथलेश जी सहारनपुर वालों के पावन सानिध्य में 37 वाँ महायज्ञ एवं संत सम्मेलन दिनाँक-4, 5 व 6 मार्च 2024 (पुण्य स्मृति संत श्री कल्याण दास जी महाराज) के अवसर पर श्री रामचरित्र मानस जी के पाठों का शुभारम्भ किया गया।इसी शुभ अवसर महिला मण्डल द्वारा मन्दिर में कलश यात्रा निकाली गयी,इस अवसर पर पंडित मनोज शर्मा द्वारा श्री रामचरित्र मानस जी के पाठों का शुभारम्भ कराया गया।इस दौरान श्री संत कल्याण दास जी सेवा समिति के पदाधिकारी बंसी गुम्बर,अशोक बांगा,कृष्णलाल अनेजा,मदन गुम्बर,किशनलाल सुधा,सतीश दुआ,संजीव झाम, शैंकी दुआ,केवल नारंग,सतीश अनेजा,सुरेंद्र गुम्बर,ओमप्रकाश डूमरा,हरीश गुम्बर,दिलसुख गुम्बर,उषा गुंबर,राधा अनेजा, सुनीता बांगा,कविता दुआ,लीना झाम,नीलू कोचर,कोमल बत्रा, बीना छाबड़ा,मंजू खुराना,
कंचन अनेजा,सोनी पाल आदि सहित सैंकड़ों महिला पुरुष भक्तजन मौजूद थे।

You cannot copy content of this page