गदरपुर । प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी 2024 दिन रविवार प्रातः 9:00 किया गया। संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से आयोजित रैली का शुभारंभ नाम स्मरण के उपरांत गूलरभोज रोड से किया गया। रैली गुलरभोज रोड से मुख्य बाजार सकैनिया मोड़ होते हुए रविवार बाजार के सामने स्थित संत निरंकारी मिशन आश्रम पहुंचकर संपन्न हुई। संत निरंकारी मिशन की गदरपुर ब्रांच के मुखी किशन लाल नारंग ने बताया कि स्वच्छ जल स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागरूक करना है ताकि भविष्य में आने वाली पीढियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ वर्ष 2023 में किया था इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है उन्होंने बताया परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों,झीलों,तालाबों,झरनों
इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया जाना सुनिश्चित है उनकी सफाई भी की जा रही है, पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गई इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा की जा रही है। रैली में सेवादारों द्वारा स्लोगन लिखी नाम पट्टिकाएं लेकर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने सभी पर्यावरण प्रेमियों एवं अन्य नागरिकों को रैली में शामिल होकर जागरूकता अभियान को सफल बनाने जाने के लिए अपील की है। इस मौके पर दूर दराज के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए महिला पुरुष सेवादार शामिल रहे ।