Spread the love


200 से अधिक मरीजों ने कराया पंजीकरण
चिकित्सकों द्वारा चिन्हित मरीजों के किए जाएंगे निशुल्क ऑपरेशन
गदरपुर। मां भगवती की असीम कृपा एवं श्री जय भवानी जागरण मंडल के सौजन्य से हर वर्ष की भांति लगने वाला आखों का निःशुल्क कैंप इस वर्ष भी श्री सुहावा राम भुड्डी धर्मशाला में आयोजित किया गया।
श्री जय भवानी जागरण मंडल के सौजन्य से आंखों के 32वें निशुल्क विशाल कैम्प का शुभारम्भ समाजसेवी महेंद्र सिंह एशपुजानी एवं अन्य महानुभावों द्वारा फीता काटकर किया गया। कैम्प में महाराजा अग्रसेन नेत्र चिकित्सालय रुद्रपुर के डा.नूतन जैन एवं उनकी टीम के द्वारा आंखों की जांच का कार्य किया जा रहा है। वही प्रकाश हॉस्पिटल रुद्रपुर के डॉक्टर अनुराग गर्ग द्वारा भी हर वर्ष शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया जाता है।
विशाल कैम्प में मुख्य अतिथि हरीश ईशपुजानी अध्यक्ष राईस मिलर्स एसोसिएशन गदरपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल गगनेजा आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष अनाज मंडी गदरपुर, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रामा ढींगरा, रमन छाबड़ा श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी महासचिव आवास विकास एवं विशिष्ठ अतिथि प्रकाश आई अस्पताल रुद्रपुर के डा. अनुराग गर्ग,रविंद्र बजाज ,अनिल भुसरी, रमन छाबड़ा, पवन बजाज की मौजूदगी में सभी अतिथियों एवं गणमान्यों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोमनाथ छाबड़ा ने कहा कि श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 200 से अधिक पंजीकृत मरीजों के नेत्रों की जांच एवं चिन्हित मरीज के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे वहीं श्री जय भवानी जागरण मंडल के महंत पंडित राजन शर्मा ने बताया कि समाजसेवियों द्वारा 1982 में श्री जय भवानी जागरण मंडल का शुभारंभ किया गया था, उन्होंने बताया ,नेत्र चिकित्सा शिविर के अलावा जरूरत मंद परिवारों की कन्याओं के विवाह एवं अन्य समाज सेवा के कार्यों में श्री जय भवानी जागरण मंडल द्वारा अग्रणी रहकर सेवाएं प्रदान की जाती है ।कार्यक्रम की सराहना करते हुए समाजसेवी महेंद्र सिंह एशपुजानी द्वारा श्री जय भवानी जागरण मंडल के सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई ।इस मौके पर पवन बजाज,राजकुमार सीकरी, अनिल नारंग ,अशोक पोपली, विजय सुखीजा,राजकुमार भुड्डी कृष्ण बत्रा,शमी खुराना, टीकम खेड़ा, विनोद चुघ, गौरव भुड्डी, विकास तनेजा,धीरज कुमार ,प्रेम सचदेवा, संतलाल हुड़िया ,शिवा शर्मा ,मनोज गुंबर, ज्ञानचंद बजाज,राकेश अनेजा, हरीश रलहन,संजीव झाम ,बंटी छाबड़ा, आकाश कोचर, कुणाल कालड़ा अभिषेक कोचर ,वंश शर्मा ,शिवम हुड़िया, हिमांशु सुखीजा ,अशोक छाबड़ा, लेखराज नागपाल, सक्षम ग्रोवर, गौरव मदान, श्याम सुंदर कालड़ा, कृष्ण सुधा, कृष्ण अनेजा, संजीव झाम ,जुगनू डंग ,महेंद्र ठकराल, संदीप चावला, मोहित अरोड़ा, सुरेंद्र चावला ,राकेश चावला, रिक्कू भुसरी, यश कालड़ा, पवन कुमार, प्रवीण कुमार के अलावा डॉक्टर प्रवीण पांडे, वीरपाल ,सुमन, याशिका ,मानसी, नीरू राणा, मनोज ,चिराग ,अजीम, सीता, कविश अरोड़ा, जीशान ,रवि दयाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page