ख़बर पड़ताल:-
जेसीज स्कूल रुद्रपुर की कक्षा सातवीं की छात्रा वेदिका जोशी और कक्षा दसवीं के छात्र भावेश गोस्वामी का इंस्पायर अवार्ड्स 2023-24 के लिए चयन हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर दस-दस हजार का इनाम दिया जाएगा।शुक्रवार को जेसीज़ पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि उसके विद्यालय से पांच विद्यार्थी कक्षा सातवीं के वेदिका जोशी और दिवनीत कौर, कक्षा नवीं से नियति वत्स और कपिल तिवारी, कक्षा दसवीं से भावेश गोस्वामी ने नामांकन किया था। इस अवार्ड के लिए वेदिका ने वॉच इम्प्लीमेंट और भावेश ने समायोज्य पारदर्शिता के साथ स्मार्ट विंडो का प्रोजेक्ट ऑनलाइन प्रस्तुत किया। यहां विद्यार्थियों की सर्वोत्तम प्रस्तुति और सार्थक विचारों के आधार पर जिलाधिकारियों ने चयन किया। इसमें वेदिका और भावेश का चयन हुआ। वहीं स्कूल के निदेशक सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा और अनुभाग प्रमुखों ने दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।