बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में ‘फ्लैग ऑफ सेरेमनी ऑफ प्रोजेक्ट गौरव’ योजना का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में ऑनलाइन माध्यम से किया गया। प्रोजेक्ट के नोडल अधिकार डॉ. अतीश वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर पर प्रदेश के पांच हजार छात्र छात्राओं को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के बैनर तले सत्तर घंटों के तीन स्तरों में प्रशिक्षण प्रदान कर प्रमाणपत्र एवं स्वरोजगार प्रदान किया जाएगा। डॉ.अतीश ने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय के पैंसठ छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मनप्रीत सिंह और डॉ. हितेंद्र शर्मा
उपस्थित रहे।