बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं ऑनलाइन पत्रिका ‘समावेश’ का विमोचन शिक्षाविद और प्राचार्य के.के.पांडे, मुख्य अतिथि युवा शायर तकी बाजपुरी, डॉ. रीता सचान, डॉ. बी. के. जोशी, डॉ. अनिल कुमार सैनी, डॉ. संध्या चौरसिया, डॉ. विकास रंजन, डॉ. मनुहार आर्या, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. मनप्रीत सिंह, श्री प्रियंवद और संपादक डॉ. खेमकरण सोमन द्वारा किया गया। डॉ. रीता सचान ने मातृभाषा पर अपना व्याख्यान देते हुए कहा कि मातृभाषा में सोचने और विचार व्यक्त करने से ही देश और समाज का विकास होता है।लेखक-विचारक प्रियंवद ने मातृभाषा के इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए। युवा शायर तकी बाजपुरी ने अपनी रचनाओं से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने पर विवश कर दिया। उनकी कविताओं पर छात्र छात्राओं द्वारा खूब तालियाँ बजीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य के.के.पांडे ने ऑनलाइन पत्रिका के संपादक डॉ. खेमकरण सोमन और उनकी संपादकीय टीम को बधाई देते कहा कि किसी महाविद्यालय की उपलब्धि छात्र-छात्राएँ ही हैं, अतः उनकी रचनात्मकता के उभार के लिए समावेश जैसी पत्रिका का प्रकाशन स्वागत योग्य है। विशेषकर छात्र संपादकों को सक्रिय रूप से बधाई।समावेश पत्रिका के डॉ. खेमकरण सोमन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य अतिथि और प्राचार्य प्राचार्य के.के.पांडे सहित पत्रिका के सभी लेखकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पत्रिका अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी प्रकाशित होगी। इसी बीच लिफाफा खोल दिया जाए लाइव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्राचार्य द्वारा आदर्श कुमार, मन्तशा बी, काजल और सपना सहित समावेश पत्रिका के छात्र संपादकों नेहा मौ. उमर, नेहा, सपना, दीपक कुमार चौधरी, सताक्षी शर्मा, अंजली, नेहा, अंशिका, तन्नू, अन्नू पांडे, दिव्या, मिथुन विश्वास और उजमा खान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ. संगीता ने किया।इस अवसर पर एन.सी.सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. सूरजपाल सिंह, डॉ. आदर्श चौधरी, डॉ. ललित कुमार, डॉ. पूजा, डॉ. वंदना, डॉ. संगीता, डॉ. संजय सिंह बिष्ट, डॉ. नीलम मनोला, डॉ. कैलाश उनियाल, डॉ. रोहित कुमार, आदित्य कुमार, दीपक कुमार, दीपा आर्य, डॉ. मेहराज बानो सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।