दर्शक बोले,नन्हे मुन्नों के कार्यक्रम देख उन्हें भी बचपन याद आ गया
गदरपुर । जिज्ञासा एकेडमी गदरपुर के प्रांगण में वार्षिक एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम बचपन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गुलाब सिंह (समिति उपाध्यक्ष) एवं विशिष्ट अतिथि पूरन सिंह (समिति सदस्य) द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश वंदना,सरस्वती वंदना,शिव तांडव,देशभक्ति गीत,पहाड़ी नृत्य, पंजाबी गिद्दा-भांगड़ा आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान पूरे सत्र में स्कूली बच्चों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का गहन अध्ययन करने के बाद प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।इस अवसर पर एकैडमी के प्रधानाचार्य श्री विशाल सक्सेना ने अपने सम्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों,उनके अभिभावकों एवं कार्यक्रम में आये सभी आगंतुकों को शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को उच्च शिक्षा,खेल और अन्य सभी क्षेत्रों में भी बच्चों को प्रेरित करने के साथ उनका जोरदार तालियों से उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम को श्रीमती सिमरन,सुश्री रिफत,सुश्री भावना एवं सुश्री चारू ने संयुक्त रूप से सफलता पूर्वक सम्पादित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुषमा सिंह,श्री संजय सिंह,न्यू एरा पब्लिक स्कूल,दिनेशपुर के प्रधानाचार्य श्री मनोज प्रसाद काण्डपाल,श्रीमती पूनम सक्सैना, श्री प्रशान्त सिंह, रेड रोज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजैब सिंह धालीवाल,मौर्य अकैडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार,गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा,सतीश बत्रा,सुरजीत बत्रा, उमर अली,गौरव बत्रा,राजकुमार चावला,शाहनूर अली,राजेंद्र छाबड़ा,देवेंद्र सिंघ,शुभम बत्रा,सागर धमीजा तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण सहित बच्चों के अभिभावक एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।