Spread the love


गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल, गदरपुर में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें नौ टीमो ने प्रतिभाग किया जिनमें एस एस पी एस जूनियर ,गदरपुर,एस एस पी एस सीनियर,गदरपुर,कूल्हा स्टेडियम,गूलरभोज,ढकियाकला ,काशीपुर,सकेनिया स्टेडियम ,गदरपुर,कुंडेश्वरी ,काशीपुर,कनकपुर ,रूद्रपुर
सर्व इंडिया इंटर कॉलेज ,खेमपुरभगवानपुर , रुद्रपुर की टीमें शामिल रहीं ।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डी पी सिंह,सचिव अभिषेक प्रताप सिंह, कबड्डी प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर सिंह , कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा , समाजसेवी रवि शाह ,पूर्व कबड्डी राष्ट्रीय खिलाडी शैलेश सिंह , प्रधानाचार्य परविंदर सिंह ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया । सभी अथितियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया और आशीर्वाद दिया । मेजर सिंह ने प्रतियोगिता आयोजित करने लिए एस एस पी एस विद्यालय को धन्यवाद कहते हुए खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
डी पी सिंह ने विद्यालय के इस खेल मैदान में प्रदेश स्तरीय खेल करवाने की घोषणा की।प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में आए सभी कोच एवं रेफरी का धन्यवाद कहा और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में
क्वाटर फाइनल कुल्हा स्टेडियम 32 विजेता,ढकियाकला, काशीपुर -22,एस एस पी एस गदरपुर 19 विजेता, कुंडेश्वरी, काशीपुर 16 तथा सेमीफाइनल में एस एस पी एस 36 विजेता,सर्व इंडिया इंटर कॉलेज ,खेमपुर 20,कूल्हा स्टेडियम गूलरभोज 27 विजेता,एस एस पी एस 09 तथा फाइनल में कुल्हा स्टेडियम ने एस एस पी एस को 29-20 के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया । निर्णायक मंडल में बृजेश दुबे,संदीप सिंह,संदीप कुमार,शालिनी आर्या,इंदरजीत सिंह,विमल पांडेय,बंकिम ढाली एव कुलदीप सिंह रहे ।विद्यालय के चैयरमैन डी पी सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफ़ी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।प्रधानाचार्य परविंदर सिंह , शैलेंद्र शर्मा , रवि शाह, शैलेस सिंह ने उपविजेता को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रसाद ,उमेश कुमार,किशन चंद आदि मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page