गदरपुर।लोकसभा निर्वाचन
2024 को सकुशल व शान्तिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध /पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर जनपद उधम सिह नगर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के कुशल पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.02.2024 को क्षेत्र के कुल 14 वारण्टियो को गिरफ्तार किया गया । जिन्हे दिनांक 18.02.24 को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। गिरफ्तार वारण्टियो में टीका राम पुत्र सुखन लाल,बलविन्दर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह,दिलावर पुत्र आस मौहम्मद,आस मौहम्मद पुत्र अकबरद्दीन,शाबिर पुत्र लाहोरी शाह,फारुक पुत्र अहमद अली,राशिद पुत्र अमजद अली,यूनुस पुत्र अब्दुल रसीद,राहत अली पुत्र इस्माईल,आसिफ पुत्र हनीफ,जिया उल हक पुत्र फजले हक,अजीत यादव पुत्र कल्लू यादव,पलविन्दर सिंह पुत्र भजन सिंह,अमन पसरीजा उर्फ अमन चक्की पुत्र सुरेश कुमार पसरीचा आदि थे ।









