गदरपुर। लगभग तीन दिन पूर्व महतोष मोड़ में हुई चोरियों का खुलासा न होने पर व्यापार मंडल ने रोष जताते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी की यदि शीघ्र खुलासा न किया गया तो व्यापारी आन्दोलन के लिए वाध्य होंगे। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि को चोरों द्वारा चार दुकानों के ताले तोड़कर करीब चार लाख का सामान चोरी कर लिया था। जिसमें गुरु चंद कलेक्शन ग्राहक सेवा केंद्र, देवभूमि जन सेवा केंद्र,कालड़ा मेडिकल स्टोर से चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की थी। जबकि कई अन्य दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश भी की गई थी। इस मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी भुवन चन्द्र जोशी ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों पर कैमरे लगाने एवं बाजार में चौकीदार लगाने की सलाह दी। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा। वहीं व्यापारियों ने कहा कि यदि शीघ्र खुलासा नहीं किया गया तो मजबूरन व्यापारियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी,राजू डूमरा,गुरुचंद ढाली,शुभम,अमन गगनेजा,इकबाल सिंह,सन्नी बत्रा,गौरव कालड़ा राजू सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।