Spread the love


गदरपुर । शिवालिक बाल विज्ञान समूह ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में एक विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया।जिसमे हाई स्कूल जगदीशपुर के बच्चो ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्रों तथा अनेकों विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति रही।
कार्यशाला संस्था अध्यक्ष सुमित पाण्डेय तथा प्रशासनिक अधिकारी सुमित पाण्डेय द्वारा संचालित की गई।
इस समारोह का उद्देश्य वैज्ञानिक प्रयोगों द्वारा छात्रो की विज्ञान में रुचि बढ़ाना, छात्रो को विज्ञान के प्रति अनेकों वैज्ञानिक कथाओं द्वारा प्रेरित करना था।
कार्यक्रम प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय शंकर जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्री।भास्कर नंद पाण्डे जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर,धर्मवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, शोभा रानी,अमिता मेहरा,रेखा,नीरा,शशि ,बबिताजी,विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य विजय शंकर ने कहा ,यह विज्ञान समारोह न केवल छात्रों को नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराने का माध्यम बना, बल्कि इसने छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान को बढ़ावा देने का एक शानदार प्रयास भी किया।

You cannot copy content of this page