गदरपुर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में पुस्तक मेंले का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी श्री भास्करानंद पांडे जी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सिरोही जी व बी आर सी समन्वयक मोहनलाल जी,गदरपुर ब्लॉक के विभिन्न विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं हुए बच्चे उपस्थित हुए। पुस्तक मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें और विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल व अन्य गतिविधियां प्रदर्शित की गई ।पुस्तक मेले में जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित क्राफ्ट व विद्यालय की लाइब्रेरी भी प्रदर्शित की गई थी । पुस्तक मेले में द बुक ट्री रुद्रपुर द्वारा स्टॉल लगाकर पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक मेले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनेशपुर ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुर ,आनंद खेड़ा, रामबाग प्राथमिक विद्यालय जयनगर, धीमरी ब्लॉक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय संपतपुर ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय राज प्राथमिक विद्यालय धीमरखेड़ा व क्षेत्र के अन्य समस्त विद्यालय ने प्रतिभा किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर, शशि सचान,बबिता गुप्ता,नीरा देवी,अमिता मेहरा, मृदुल गुप्ता,पंकज चौधरी,संजय कुशवाहा,कुंदन लाल कौशिक तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्रद्धा रानी ने किया।