जसपुर -ग्राम हलदुआ शाहु मे राइस मिलो से हों रहा प्रदूषण, ग्राम वासियो को हों रही है काफी समस्याए
हलदुआ गांव निवासी नरेश खुराना एडवोकेट ने सी0 एम0 पोर्टल के माध्यम कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को शिकायत दर्ज कर कहा कि ग्राम हलदुआ शाहू में गुरु कृपा एवं अन्य राइस निर्मित है जिसे बहुत अत्यधिक प्रदूषण हो रहा है और हर जगह राख है घरों के अंदर बाहर गाड़ियों पर खेतों में हर जगह राखी ही राख है प्रार्थी और समस्त ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रदूषण से बुजुर्गों महिलाओं और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और आंखों में रख जाने की वजह से लोगों को डॉक्टर के पास जाना पड़ता है महिलाओं को घरेलू कार्य करने में समस्याएं आती हैं बच्चों को खुले में छोड़ नहीं सकता छतों पर रख इकट्ठा हो जाती है और जब तेज हवा चलती है या बरसात आती है तो वह रख उड़ कर और बहकर घरों के अंदर आ जाती है हर जगह गंदगी और प्रदूषण हो रहा है इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी नरेश गोस्वामी को कई बार लिखित शिकायतें प्रेषित की और पॉल्यूशन की वीडियो ग्राफी और फोटो भी क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण अधिकारी को प्रेषित की गई लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है।