Spread the love

भारतीय संस्कृति की खूबी है सर्वधर्म संभाव अर्थात सारे धर्म समान हैं। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आज दिनांक 14 फरवरी को बसंत पंचमी का आयोजन किया गया।श्री राम के भजनों की अमृत वर्षा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा आदरणीय चैयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी, प्रधानाचार्य जी व समस्त समन्वयकों और विद्यार्थियों द्वारा हवन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्त दादा-दादी, नाना- नानी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना नृत्य से हुई । ततपश्चात वसंत पंचमी की सांस्कृतिक झलक को दर्शाया गया ।अंत में दादा -दादी और नाना -नानी ने अपने बच्चों के साथ वसंत पंचमी मेले का आनंद लिया जिसमें उन्होंने नृत्य, खेल और पतंग- बाज़ी का लुत्फ उठाया ।आदरणीय चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी द्वारा सभा में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों और गणमान्य लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम के अंत मे खेल- प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सभी छात्रों और अभिभावकों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page