Spread the love


गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं हेतु एडोलसेंस कार्यशाला का दो दिवसीय आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी भास्करानंद पांडे द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर किरण बाला पांडे द्वारा की गई द्वीप प्रज्वलन के उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा संस्कृत स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई । सर्वप्रथम खंड शिक्षाधिकारी भास्करानंद पांडे द्वारा कार्यक्रम के संबंध में छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए प्रधानाचार्य डॉ,किरण बाला पांडे द्वारा छात्राओं को कार्यक्रम के संबंध में संबोधित किया गया। प्रथम दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से उपस्थित एडवांस्ड सेंस काउंसलर डॉ0राधा मिगलानी द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव ,खानपान, स्वच्छता आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर सी3 (समर्थ) कार्यक्रम के अंतर्गत श्री दीपांशु बादलनी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर छात्राओं को जानकारियां प्रदान की गई कार्यक्रम में डॉक्टर कल्पना पांडे द्वारा किशोरियों को स्वास्थ्य व कैरियर संबंधी चर्चा की गई।कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ,दीप्ति वर्मा ,डॉक्टर नीरजा वर्मा व कार्यक्रम संचालन कर रही श्रीमती तारा जोशी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यशाला में छात्राओं की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कला प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, लकी सागर द्वितीय एवं सारिका तृतीया, क्विज प्रतियोगिता में प्राची प्रथम ,अवनी द्वितीय एवं मुनीरा तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में मन्नत प्रथम, प्राची द्वितीय एवं साक्षी तृतीय रही ,जिन्हें खंड शिक्षाधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापिका माया भोज ,नंदिनी शर्मा, कुसुम लता, नीरू जोशी ,मिनती रानी विश्वास, ललिता विष्ट ,निशा टम्टा, अंजली आर्य ,नीमा गुरौ, नीतू नेगी, वंदना रानी, विनीता ,कमलेश, ज्योति सक्सेना, सपना रानी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितेश शर्मा, मुख्य सहायक डी एस रौतेला,रोजा दीन अली आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page