गदरपुर । एस0एस0 पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में ओपन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सेंट मैरी स्कूल,विद्यामंदिर,गुरुकुल अकैडमी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया ।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चैयरमैन श्री डी0 पी0 सिंह,सचिव अभिषेक प्रताप सिंह एवं मुख्य अतिथि शैलेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया ।
प्रतियोगिता में 100 मी0,200 मी0,400 मी0,800 मी0 दौड़ के साथ लम्बी कूद और गोला फैक भी शामिल रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता में एस0एस0 पब्लिक स्कूल,सेंट मैरी स्कूल एव गुरुकुल अकैडमी गूलरभोज एवं विद्यामंदिर के छात्र/छात्राओं ने अपने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।सभी विजेताओं को विद्यालय सचिव द्वारा मैडल पहनाकर उपहार भी प्रदान किये गये ।सचिव द्वारा सभी अतिथियों को गुलाब का पुष्प एव स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया गया । सभी खेलकूद क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश दुबे के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर अतिथि राजेश कुमार,सुरेंद्र प्रसाद,राकेश कुमार , अमित शर्मा,ब्रजेश दुबे,हिमांशु जोशी,संदीप सिंह,उमेश कुमार,किशन चन्द्र आदि मौजूद रहे।








