गदरपुर। श्री सनातन धर्म मन्दिर बुधबाजार में श्री राम कथा महोत्सव का शुभारंभ गणेश पूजन, नवग्रह पूजा, ब्यास पूजा आदि के साथ किया गया है।दोपहर व्यास पूजा और रामचरित पूजा के बाद वृंदावन से पधारी कथा वाचिका आचार्या नीरजा शरणार्थी जी द्वारा श्री राम कथा रूपी गंगा में श्रीराम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के विवाह का सुंदर वर्णन किया गया, उपस्थित श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरण करते हुए मंगल गायन गाए गए, तदोपरांत श्रीराम वनवास का मार्मिक कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्र मुग्ध होकर कथा श्रवण की, कथा के दौरान अनेक बार श्रद्धालु जन भाव विभोर हुए ।
आज प्रातः गणेश पूजा, कथा प्रारंभ होने से पूर्व व्यास पूजा श्री सीताराम चौहान एवं पत्नी श्रीमती लक्ष्मी चौहान के द्वारा एवं प्रसाद की सेवा श्री सनातन धर्म युवा मंच के अध्यक्ष मयंक चुघ परिवार द्वारा दी गई। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से मयंक चुघ परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार। संचालन सोमनाथ छाबड़ा द्वारा किया गया।
इस मौके पर पंडित विजय शास्त्री, श्री सनातन धर्म सभा अध्यक्ष वेदराज बजाज, महामंत्री राजकुमार सिंधी, कोषाध्यक्ष लेखराज भुड्डी, श्याम लाल सुखीजा, हरिचंद छाबड़ा, निशांत गुप्ता,अशोक पोपली, संजीव झाम, लेखराज नागपाल, कृष्णलाल बत्रा, विजय सुखीजा, सुरेंद्र बजाज, अशोक हुड़िया, प्रियांशु गुप्ता,ओम प्रकाश बठला, लालचंद बत्रा, विजय लक्ष्मी पांडे, लीना संजीव झाम, सुनीता बजाज, ज्योति छाबड़ा, निर्मला मित्तल, पूनम प्रसाद, विशाखा मुरादिया,शीतल छाबड़ा, अंजू, कोमल बत्रा,भारती कालरा, ज्योति धमीजा, अशोक हुड़िया, प्रियांशु गुप्ता, निशांत गुप्ता, वीना शर्मा, विशाखा मुरादियाआदि सहित सैंकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुष मौजूद थे।









