Spread the love


गदरपुर । रा0 उ0 मा0 वि0 जगदीशपुर गदरपुर में अध्यनरत बालिकाओं हेतु दो दिवसीय एडोलसेंस कार्यक्रम के समापन पर उपहार जी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भास्करानंद पांडे खंड शिक्षाधिकारी गदरपुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों से आत्मविश्वास और सही समझ से अपने जीवन को सही दिशा में ले जाने की ओर प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ, विकास सचान चिकित्साधिकारी गदरपुर ने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए बहुत ही उपयोगी बातें बताई।श्री के एन जोशी फार्मासिस्ट द्वारा छात्राओं को जीवन कौशल विकास एवं परीक्षाओं का मानसिक दबाव और पीयर प्रेशर तथा इससे बचने के उपाय बताएं डॉ, कल्पना पांडे महिला चिकित्साधिकारी गदरपुर द्वारा छात्राओं को विस्तार से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों,किशोर स्वास्थ्य के मुद्दे, यौन शिक्षा और जनन स्वास्थ्य आदि विषयों पर प्रकाश डाला और रोगों सै बचने के उपाय बताए।श्रीमती अंजलि रौतेला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कालीनगर द्वारा छात्राओं को लिंग संवेदनशीलता का विकास एवं निर्णय लेने की क्षमता पर बहुत ही उपयोगी बातें बताकर मार्ग दर्शन किया गया।कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती शोभा रानी द्वारा छात्राओं को प्रभाव हिंसा की प्रवृत्ति एवं हिंसा के खिलाफ आवश्यक कदम उठाने की ओर प्रेरित किया।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा छात्राओं के साथ उक्त विषयों पर रोल प्ले क्विज एवं ग्रुप एक्टिविटी भी करवाई गई,जिससे समस्त छात्राएं विषय को बहुत ही आसानी से समझ पाई।कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार जोशी स0अ0 तथा कार्यक्रम की संपूर्ण और व्यवस्था श्री धर्मवीर सिंह एवं राजेंद्र सिंह स0अ0 द्वारा की गई समस्त छात्राओं को जलपान एवं किशोरावस्था में उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई।इस कार्यक्रम में पत्रकार एवं योग शिक्षक स,देवेंद्र सिंघ द्वारा उपस्थित होकर छात्र/छात्राओं के जीवन कौशल एवं स्वस्थ जीवन जीने के संबंध में कई उपयोगी अनुभव सांझे किये । उन्होंने आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन, पर्यावरण के लिये पौधारोपण,जड़ी बूटियों के संरक्षण एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाए जाने पर भी जोर दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री एसके त्रिपाठी द्वारा समस्त विशेषज्ञों एवं गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं छात्राओं को इस कार्यक्रम से मिली शिक्षा को जीवन में अपनाए जाने के लिए प्रेरित करने के साथ शुभकामनाएं प्रदान की।कार्यक्रम में श्री विजय शंकर,जयप्रकाश श्रीमती मंजू जोशी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

You cannot copy content of this page