गदरपुर । रा0उ0मा0वि0 जगदीशपुर में अध्ययनरत बालिकाओं हेतु कैरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी गदरपुर के प्रतिनिधि श्री विजय शंकर, प्रधानाध्यापक रा0प्रा0वि0 जगदीशपुर एवं कार्यक्रम विषय विशेषज्ञ श्रीमती श्रद्धा रानी प्रधानाध्यापक रा0प्रा0वि0 धीमरी खत्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं को कैरियर का मार्गदर्शन भी किया गया।श्रीमती श्रद्धा रानी द्वारा समस्त बालिकाओं की उनके कैरियर के प्रति क्या सोच है?,यह जानने के लिए बालिकाओं को पर्ची पर अपने कैरियर के विषय में लिखकर ड्रॉप बॉक्स में डलवाया गया। छात्राओं की जिज्ञासाओं को विशेषज्ञ द्वारा कैरियर के क्षेत्र का मार्गदर्शन किया गया। बालिकाओं को कक्षा 11 में स्ट्रीम सेलेक्शन तथा कैरियर के अनुरूप क्या विषय लिए जाने चाहिए?,इस पर विशेषज्ञ के द्वारा मार्गदर्शन किया गया। विशेषज्ञ द्वारा बालिकाओं को तीन समूह में विभक्त कर कैरियर पर ब्रेनस्टॉर्मिंग,ग्रुप डिस्कशनक,कैरियर टोक भी कराया गया। श्री विजय शंकर द्वारा भी अपने वक्तव्य में कैरिअर के विभिन्न क्षेत्रों से छात्राओं को अवगत कराया। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य श्री एसके त्रिपाठी द्वारा भी छात्राओं को कैरिअर के क्षेत्र में मार्गदर्शन किया गया तथा सभी आगंतुकों एवं कार्यक्रम व्यवस्थापकों का अभिनंदन, आभार व्यक्त करते हुए सभी को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जयप्रकाश,धर्मवीर सिंह, राजकुमार जोशी,मंजू जोशी, शोभा रानी,शुभजीत राय तथा छात्राएं उपस्थित रही। सभी छात्रों ने कार्यक्रम में विशेषज्ञ के साथ बड़े ही उत्साह से भाग लेकर अपने कैरिअर के क्षेत्र को बखूबी समझा और उस दिशा में बढ़ने के लिए सार्थक प्रयास का वायदा भी किया गया।









