गदरपुर ।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर आंदोलन में अपना योगदान देने वाले अशोक सिंघल,महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र परम घोष, बालासाहेब ठाकरे और कल्याण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की। मंगलवार को डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया के नगर आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व मातृशक्ति द्वारा फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया । प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राम मंदिर आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वालों को भारत रत्न देकर भाजपा सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, उन्होंने कहा राम मंदिर के लिए हिंदुओं ने 500 वर्षों तक संघर्ष किया है उनके द्वारा भी 40 वर्षों में 12 बार हिंदू समाज में जागृति लाने का काम किया ।उन्होंने यूसीसी को लेकर उत्तराखंड सरकार को बधाई देकर कहा कि देश में मजहब के आधार पर दो कानून की परंपरा समाप्त करने का काम धामी ने दिखाया है उन्होंने उम्मीद जताई कि अब पूरे देश में सम्मान नागरिक संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि वह नाम के लिए नहीं बल्कि राम के लिए निकले हैं उनके द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनाया गया है उसी प्रकार काशी व मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा इस दौरान केंद्रीय संगठन मंत्री ईश्वरीय प्रसाद ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी ,विभाग अध्यक्ष भगवान सिंह म्यान ,जिला उपाध्यक्ष गदरपुर शिव मंदिर अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा ,अनिल गुंबर, ओम प्रकाश सैनी, विपुल प्रजापति ,प्रियांशु गुप्ता ,निशांत गुप्ता ,आनंद रावत, आकाश रावत आदि मौजूद रहे ।








