Spread the love

रुद्रपुर। आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल हुए रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य इतिहास बनाने जा रहा है यह सभी के लिये गर्व का क्षण है कि उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यूसीसी कानून पेश करने जा रहे हैं जो उत्तराखंड की जनता को समान नागरिकता समान अधिकार के साथ जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह उनके भी गौरव की वह सदन का हिस्सा है जब समान नागरिक सहिता बिल पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सदन में पेश हुए इस कानून को लागू करने वाले हम देश के पहले राज्य बनने जा रहे हैं जिससे देवभूमि उत्तराखंड की जनता को एक राज्य एल कानून का अधिकार प्राप्त होगा समाज मे भेद भाव खत्म होकर आपसी तालमेल को बेहतर बनाने की ओर यह हमारी सरकार का ऐतिहासिक कदम है।

You missed

You cannot copy content of this page