

जसपुर विकास खंड करनपुर की ग्राम प्रधान राजवंश कोर व भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रधान पति के समर्थन मे ग्राम वासियो ने उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र सौंप कर कहा कि गाँव मे जल भराव का संकट उत्पन्न हो गया है!जल भराव का मुख्य कारण मुजफ्फर अली पुत्र शाहिद का होना है जोकि खसरा नम्बर ५५३मे दबँगीं से अपना बताता हैओर उस भूमि पर कब्जा जमाए हुए है वह खसरा नंबर 553 पर नाला नहीं खोदने देता है!नाला ना खुदने की बजह से गाँव की सड़कों पर जल भराव हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई मर्तबा स्कूली बच्चे व महिला पुरूष जल भराव के कारण चोटिल भी हो गए है इस जल भराव से ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है जब उक्त व्यक्ति से इस बाबत बात की जाती है तो यह अपने साथियों केसाथ मिलकर फौजदारी पर आमादा हो जाता है मजबूरन अब ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौपकर कार्यवाही की माँग की है । पूरे मामले में गहनता से नजर डालने के उपरांत उपजिलाधिकारी ने ने ग्राम वासियों को जल्द समस्या को निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।










