गदरपुर । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन
-2024 के दृष्टिगत एवं नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर,महोदय के आदेशानुसार,
श्रीमान क्षेत्राधिकारी,महोदय बाजपुर के निर्देशन व श्रीमान थानाध्यक्ष,महोदय गदरपुर के निकट पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी महतोष के नेतृत्व में 29.01.2024 को दौराने देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम में मामूर रहते हुए ग्राम सूरजपुर स्थित अमन ढाबे के सामने पीपल के पेड़ के पास से मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चीनी मिल रोड़ सूरजपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर,उम्र-25 वर्ष को एक सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 22 पाउच (लगभग 11) लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर थाना गदरपुर में अन्तर्गत धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया।पुलिस टीम में उप निरीक्षक,चौकी प्रभारी महतोष पवन जोशी,का.गोरखनाथ, कैलाश मनराल शामिल थे ।







