Spread the love

काशीपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ परीक्षा से पूर्व तनाव रहित रहने हेतु की गई परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को भाजपा नेता दीपक बाली ने उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज में सैकड़ो बच्चों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में बैठकर सुना।भाजपा नेता दीपक बाली तय कार्यक्रम से पूर्व ही उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज पहुंच गए जहां उन्होंने विद्यालय की प्रबंध कमेटी तथा शिक्षकों के प्रति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस विद्यालय में मैं शिक्षा ग्रहण कर चुका हूं आज मां सरस्वती के उस मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए जाने पर मैं अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति और सभी शिक्षकों व छात्रों का वें आभारी है। कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से अनुरोध करूंगा कि देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें परीक्षा से पूर्व तनाव रहित रहने की जो बात कही है उस पर चलें और बगैर किसी घबराहट के, लक्ष्य को सामने रखकर परीक्षा दें। उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी ।मैं अपनी ओर से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुमाऊं नरेश बाबा के सी सिंह ,समिति के सदस्य मनोज अग्रवाल ,राजीव अग्रवाल प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता मुनीश कांत शर्मा, कौशलेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक और शिक्षक मौजूद थे।

You cannot copy content of this page