Spread the love

पूरे शरीर में सभी अंगों का महत्व है लेकिन आंखों का महत्व सबसे अलग है= नासिर हुसैन
गदरपुर ।सरदार नगर चक्की पर स्थित अबराम मेडिकल स्टोर पर पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नासिर हुसैन के अथक प्रयासों से प्रभु नेत्रालय रुद्रपुर के डॉक्टर अंकित गुप्ता द्वारा आंखों का निशुल्क एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की जनता को आंखों में आई समस्याओं को दिखाने के लिए मंगलवार को राहत का दिन रहा शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया, शिविर में डॉक्टर अंकित गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि मंगलवार को निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें दर्जनों लाभार्थियों ने नेत्र परीक्षण कराया और कैंप का लाभ उठाया, नासिर हुसैन ने बताया कि पूरे शरीर में सभी अंगों का बहुत महत्व है लेकिन आंखों का महत्व सबसे अलग है उन्होंने कहा कि आंखों के बिना कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए हमें अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए इस दौरान प्रभु नेत्रालय टीम के गुरदेव सिंह,निशा त्रिपाठी, विशेष कुमार,दिव्या कुमारी,नीतू कुमारी,रोहित कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं । इस दौरान शिविर में मुख्य रूप से राजेंद्र पाल सिंह राजू,अजय गाबा, मिक्की भगत,नासिर हुसैन,रामा छाबड़ा,ग्राम प्रधान डोंगपुरी हर्षपाल सिंह बंटी,अकबर प्रधान, सरफुद्दीन,गुलाम नबी,मकसूद अली,रईस अहमद,जमील हुसैन, शाह आलम,शाकिर अली,संदीप सिंह,किशन लाल,अब्दुल कयूम, ताराचंद,सीमा,मो रफी मौजूद रहे,वही कैम्प में सरस्वती देवी, डालचंद,शकुंतला देवी,नन्ही बेगम,मोहम्मद हुसैन,भूरी,मुन्नी देवी,कोमल सिंह,सुमन देवी,नूर जहां,चंपा देवी,कौशल,प्रमोद, सुखराम,अनीस अहमद,चंचला देवी,भूप सिंह आदि दर्जनों लाभार्थियों ने आई कैंप में अपनी आंखो का चैकअप कराया।

You cannot copy content of this page