Spread the love


गदरपुर । राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना गदरपुर की ओर से किया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग एवं बाल विकास से गणमान्यों‌ ने प्रतिभा किया । विद्यालय की बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में जानकारी दी । डा, रोहेला एवं डॉ,विकास सचान द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए सर्दी के मौसम में विभिन्न रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया । इस कार्यक्रम के उपलक्ष में बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी के दिशा निर्देशन में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई अव्वल बच्चों को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया । निबंध प्रतियोगिता मैं साक्षी वाला प्रथम,मोहनी मंडल द्वितीय एवं रत्ना मंडल तृतीय ,चार्ट प्रतियोगिता मैं पल्लवी प्रथम,दिया द्वितीय एवं उत्तरा तृतीया,मेहंदी प्रतियोगिता में दिया सरकार प्रथम,लक्ष्मी मंडल द्वितीय एवं नंदिनी तृतीया रंहीं प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना भंडारी द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य एस के त्रिपाठी,डा,रोहेला, डॉ, विकास सचान, सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह ,स्टाफ नर्स सानिया, के एन जोशी ,शोभा ,मंजू, राजकुमार जोशी, धर्मवीर,जयप्रकाश ,
विजय शंकर प्रधानाचार्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर एवं उर्मिला मेहरा सहित सुपरवाइजर राजकुमारी नीमा विष्ट ,दीपा उपरेती,शफीकन खान तथा तमाम बच्चे शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page