गदरपुर। आवास विकास स्थित एक बारात घर में भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष मुनि भुसरी की अध्यक्षता में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नमो नव मतदाता से ऑनलाइन संवाद किया और अपना मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम में 1000 न्यू वोटर की संख्या रही युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुनि भुसरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे,जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, खीमानंद जोशी,पुलकित सेठी, मयंक शर्मा,अभिषेक वर्मा, सुभाष कुमार,अशोक हुड़िया, अनिल जेटली,राकेश भुड्डी बंटी अतुल पांडे,परमजीत सिंह,बकुल अरोड़ा,समन मुंजाल,प्रियांशु गुप्ता,आदित्य छाबड़ा,विक्रम सरकार,साहिल कालड़ा, अभिरंजन मंडल,सूरज सिंह,सोनू विश्वास,विशाल शंकर सहित कार्यक्रम अनेक न्यू वोट शामिल हुए ।










