Spread the love

बाजपुर।बन्नाखेड़ा 20 जनवरी उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा के कैशियर की बीमारी के चलते हुई आकस्मिक मृत्यु को लेकर शोक संवेदना व्यक्त कर मौन धारण किया।जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक की बन्ना खेड़ा शाखा के कैशियर के पद पर तैनात दीपक कुमार 30 वर्ष का बीमारी के चलते बीती रात्रि बरेली के राम मूर्ति अस्पताल मे उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।परिवार मे माँ बहन भाई और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया उनका अंतिम संस्कार सुल्तानपुर पट्टी के शमशान घाट मे किया गया।इस मौक़े पर 2 मिनट का मौन धारण कर शौक व्यक्त करने वालों में शाखा प्रबंधक महेश चौधरी,तुलाराम यादव,हरपाल सिंह,विक्की,बृजकिशोर यादव,हिमांशु बिष्ट,जगदीश चंद मेवाड़ी,राधे,संगीता,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।

You cannot copy content of this page